आज विधानसभा में होगी धामी मंत्रिमंडल की बैठक, बजट सत्र से लेकर होंगे कई अहम फैसले

राज्य मंत्रिमंडल की बैठक बुधवार को विधानसभा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में होगी। बैठक में आगामी बजट सत्र से लेकर कई अहम फैसले हो सकते हैं। बैठक में विधानसभा के आगामी बजट सत्र के आयोजन को लेकर अहम निर्णय हो सकता है।

भाजपा-कांग्रेस विधायकों ने इस बार गैरसैंण के बजाए देहरादून में ही बजट सत्र की मांग रखी हुई है, जिस पर धामी कैबिनेट फैसला ले सकती है। बैठक में उपनल कर्मियों के पदों को अधिसंख्यक घोषित करने सहित कुछ मांगों पर फैसला हो सकता है।

राज्य की आबकारी नीति पर भी निर्णय हो सकता है। जूनियर हाईस्कूल और माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के पद बढ़ाने का प्रस्ताव भी आ सकता है। वहीं, शहरी विकास, आवास व स्वास्थ्य के अलावा ऊर्जा विभाग से संबंधित प्रस्ताव भी बैठक में आ सकते हैं। 

पिछला लेख हल्द्वानी हिंसा: विवादित जगह पर बना पुलिस स्टेशन, आज हटेगा कर्फ्यू
अगला लेख हल्द्वानी हिंसा से छात्रों के भविष्य पर मंडराया संकट, छूटे प्रैक्टिकल; बोर्ड परीक्षाओं...
or

For faster login or register use your social account.

Connect with Facebook